रोडवेज की नई बस का 'पुराना' टायर फटा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही के कारण 50 यात्रियों की जान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)
रोडवेज की नई बस का 'पुराना' टायर फटा
रोडवेज की नई बस का 'पुराना' टायर फटा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही के कारण 50 यात्रियों की जान पर बन आई। हल्द्वानी से कोटद्वार जा रही नई बस का रामनगर से कुछ पहले छोई में आगे का एक टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने किसी तरह बस को संभाला।

परिवहन निगम के बेड़े में पांच माह पहले शामिल नई बसों के रखरखाव को लेकर निगम प्रबंधन गंभीर नहीं है। सोमवार को जिस बस का टायर फटा, वह बस पांच माह से लगातार संचालित हो रही है। नियम तहत दो-ढाई माह में बस के आगे के टायर काम करने लायक नहीं रहते हैं, लेकिन इस बस के टायर ही नहीं बदले गए थे। इसी कारण टायर फट गया। इससे वर्कशॉप में बसों की चेकिंग करने वाले फोरमैन पर भी सवाल खड़े होते हैं। बगैर टायर चेक किए बस को कैसे रवाना कर दिया गया।

------

हो सकता था बड़ा हादसा

परिवहन निगम की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। जिस बस का टायर फटा उसमें 50 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि बस तेज गति से नहीं चल रही थी। दूसरी बात यह कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सड़क पूरी तरह खाली तो थी ही, कोई मोड़ भी नहीं थी। इससे बस को चालक ने आसानी से नियंत्रित कर लिया।

------

मामले की होगी जांच

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि बस का टायर फटना वैसे तो सामान्य बात है, लेकिन टायर कितना पुराना था, इस बात की जांच कराई जाएगी। जिस स्तर पर भी गलती मिलेगी, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गर्मियों में वैसे ही भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

------

वाया मालधन से दिल्ली चलेगी बस

उत्तराखंड परिवहन निगम परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रामनगर डिपो से दिल्ली के लिए पहली बस सेवा शुरू करने जा रहा है। यह बस सोमवार से शुरू होगी। बस रामनगर-मालधन-जसपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। आरएम कुशीराम ने बताया कि बस को शुरू किया जा रहा है। यह सेवा पहली बार संचालित हो रही है।

chat bot
आपका साथी