धोखाधड़ी पर नपा आरटीओ का दलाल

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : धोखाधड़ी करना आरटीओ के एक दलाल को महंगा पड़ा। दिल्ली की एक युवती की कार ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 01:01 AM (IST)
धोखाधड़ी पर नपा आरटीओ का दलाल
धोखाधड़ी पर नपा आरटीओ का दलाल

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : धोखाधड़ी करना आरटीओ के एक दलाल को महंगा पड़ा। दिल्ली की एक युवती की कार हड़पने की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने दलाल को पकड़ लिया। निशानदेही पर कार बरामद कर ली। आरोपी दलाल आरटीओ के एक अधिकारी का भतीजा है।

रविवार को कोतवाली पहुंची न्यू अशोक नगर नई दिल्ली निवासी एक युवती ने आरटीओ के दलाल पर कार हड़पने का आरोप लगाया। बताया कि वर्ष 2012 में इसी दलाल के माध्यम से फाइनेंस पर वरना कार खरीदी थी। वर्ष 2015 में पिता की बीमारी के चलते आर्थिक तंगी आ गई। इससे उबरने के लिए कार को गिरवी रखकर दो लाख रुपये लिए। कुछ समय बाद कर्ज चुकाने हल्द्वानी पहुंचे तो दलाल आनाकानी करने लगा। इस बीच उन्होंने 50 हजार रुपये वापस भी लौटाए। काफी जोर लगाने के बाद भी दलाल कार देने को राजी नहीं हुआ और अपनी ऊपर तक पहुंच का हवाला देकर धमकाता रहा। आखिरकार थकहार कर युवती ने पुलिस की शरण ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और निशानदेही पर कार बरामद की। कोतवाल आरएस मेहता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

----------------

chat bot
आपका साथी