15.77 लाख रुपये से होंगे बाढ़ सुरक्षा कार्य

जासं हल्द्वानी राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से सिंचाई विभाग को बाढ़ सुरक्षा कार्यो के लिए 15.77 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:18 PM (IST)
15.77 लाख रुपये से होंगे बाढ़ सुरक्षा कार्य
15.77 लाख रुपये से होंगे बाढ़ सुरक्षा कार्य

जासं, हल्द्वानी : राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से सिंचाई विभाग को बाढ़ सुरक्षा कार्यो के लिए 15.77 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इस धनराशि से रामनगर के कौशल्यापुरी टेढ़ा रोड व हल्द्वानी के हाथीखाल में बरसाती नाले से भूकटाव रोकने के लिए निर्माण कार्य होंगे। डीएम सविन बंसल ने बताया कि कौशल्यापुरी टेड़ा रोड के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई रामनगर ने 6.96 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था। वहीं, ईई हल्द्वानी ने पनियाली नाले के दाएं तट पर स्थित गोतपागु की बरसाती गधेरे से आबादी की सुरक्षा के लिए सीसी ब्लाक वाल व वायरक्रेट का निर्माण के लिए 8.81 लाख रुपये के प्रस्ताव दिया था। नहर की दूसरे चरण की मरम्मत की तैयारी

हल्द्वानी : गौला बैराज से शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट तक आने वाली नहर की दूसरे चरण की मरम्मत की तैयारी सिंचाई विभाग ने शुरू कर दी है। मरम्मत कार्यो के लिए 23 लाख का प्रस्ताव बना खनन न्यास निधि से वित्तीय स्वीकृति के लिए डीएम को भेजा गया है। विभाग के 31 लाख के पहले प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। अफसरों के मुताबिक प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर बैराज से नहर बंद कर मरम्मत कराई जाएगी। इस दौरान दो से तीन दिन तक शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी