एमपी कॉलेज में लगाई शहीद की तस्वीर

रामनगर : जैसलमेर राजस्थान में शहीद हुए कुबेर सिंह की तस्वीर शुक्रवार को एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में लग

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 08:09 PM (IST)
एमपी कॉलेज में लगाई शहीद की तस्वीर

रामनगर : जैसलमेर राजस्थान में शहीद हुए कुबेर सिंह की तस्वीर शुक्रवार को एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में लगाई गई। इस दौरान परिजनों, विद्यालय स्टॉफ व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उनके चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्घांजलि दी।

अल्मोड़ा के कोश्यां निवासी कुबेर सिंह रावत ने वर्ष 1980 में एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की थी। वर्ष 1981 में सीमा सुरक्षा बल में आरक्षी के पद पर उनकी नियुक्ति हुई। इसके बाद से उनका परिवार रामनगर आकर रहने लगा। 29 मार्च 2001 को 133 बटालियन सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर में प्रशिक्षण देने के दौरान ग्रेनेड फटने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल ग्वालियर के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र, सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर के मुख्य आरक्षी राधेश्याम व आरक्षी पदम सिंह शहीद कुबेर सिंह की स्टील निर्मित फोटो लेकर कॉलेज पहुंचे। यहां श्रद्घांजलि के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने उनकी तस्वीर विद्यालय में लगा दी। तस्वीर के साथ ही उनके बारे में पूरी जानकारी भी दी गई है। इस दौरान शहीद की माता गंगा देवी, पत्नी ऋतु रावत, पुत्री दीक्षा के अलावा सभासद शिल्पेंद्र बसंल, विद्यालय के प्रबंधक विनय जिंदल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी