छह हजार अतिथि शिक्षकों के भविष्य का फैसला दस को

जागरण संवाददाता, नैनीताल : हाई कोर्ट ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में एलटी व प्रवक्ता के पद पर नि

By Edited By: Publish:Wed, 03 Aug 2016 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2016 06:51 PM (IST)
छह हजार अतिथि शिक्षकों के भविष्य का फैसला दस को

जागरण संवाददाता, नैनीताल : हाई कोर्ट ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में एलटी व प्रवक्ता के पद पर नियुक्त छह हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए फैसला दस अगस्त तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।

हल्द्वानी निवासी आलोक परमार व अन्य ने याचिका दायर कर अतिथि शिक्षकों को पुनर्नियुक्ति देने संबंधी आदेश को चुनौती दी थी। याचिकाकर्ताओं के अनुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रभावित हो रहा है। सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में छह हजार से अधिक अतिथि शिक्षक नियुक्त किए हैं। सरकार की ओर से महाधिवक्ता वीबीएस नेगी ने कोर्ट से आग्रह किया कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं यथावत रखने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकल पीठ ने मामले को सुनने के बाद फैसला दस जुलाई के लिए सुरक्षित रख लिया।

chat bot
आपका साथी