बजट में दिखेगी गांव, गरीब की झलक

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड सरकार का आम बजट नौ मार्च को पेश होना है। मुख्यमंत्री हरीश राव

By Edited By: Publish:Sat, 05 Mar 2016 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 05 Mar 2016 08:14 PM (IST)
बजट में दिखेगी गांव, गरीब की झलक

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड सरकार का आम बजट नौ मार्च को पेश होना है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यह जनता का बजट है। इसमें गांव, गरीब, गाड़-गधेरे, गलगल, गहत, गोशाला, गन्ना व गंगा का जिक्र होगा। वित्त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा होगा। इन्हीं सब पर राज्य की अर्थव्यवस्था निर्भर है।

शनिवार को शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट तैयार करने में वित्त मंत्री ने प्रदेश की जनता का ध्यान रखा होगा। इसके लिए प्रदेशवासियों को वित्त मंत्री का हौसला बढ़ाना चाहिए। केदारनाथ से सीधे हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे सीएम ने कहा कि 2013 में प्रदेश बर्बाद हो चुका था। राज्य की कमर टूट गई थी, लेकिन अब राज्य आगे बढ़ रहा है। केदारघाटी का विकास इस तरह किया जा रहा है कि एक दिन तिरुपति बालाजी की तरह इसका नाम होगा। सीएम ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए ट्रैकिंग रूट व पैराग्लाइडिंग के लिए सरकार के प्रयास को दोहराया। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

हल्द्वानी हो रहा है परिपक्व

सीएम रावत ने हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यो के बारे में कहा कि इस शहर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, बस अड्डा, राष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर जिसे जुरासिक पार्क की तरह विकसित किया जा रहा है, इसे मैट्रो से जोड़ने के लिए जल्द सर्वे होगा। यह शहर अब परिपक्व हो रहा है, लेकिन सभी नागरिकों को इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश, राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी