कालाढूंगी की सड़कों के हिस्से में आए साढ़े पांच करोड़

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शासन ने कालाढूंगी की आधा दर्जन सड़कों के लिए 554.41 लाख रुपये की मंजूरी

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 09:03 PM (IST)
कालाढूंगी की सड़कों के हिस्से में आए साढ़े पांच करोड़

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शासन ने कालाढूंगी की आधा दर्जन सड़कों के लिए 554.41 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। इसमें नंदपुर खेमपुर में नई बस्ती में हीरादत्त सती के घर तक व प्राइमरी पाठशाला के पास बरेली संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 95.89 लाख और रामनगर-हल्द्वानी मुख्य मार्ग से किशनपुर कोटली ग्राम में मुख्य मार्ग से मदनपुर सपंर्क मार्ग निर्माण के लिए 88.22 लाख मंजूर हुए हैं। इसी तरह मुखानी, कुसमखेड़ा, छड़ायल हिम्मतपुर व भगवानपुर के आंतरिक मार्गो के निर्माण के लिए 113.84 लाख और इन्हीं जगहों पर मार्गो के दोबारा निर्माण व सुधार कार्य के लिए 64.42 लाख, कठघरिया से कालाढूंगी के आंतरिक मार्गो के लिए 150.60 लाख और ग्राम सूर्याजाला में ट्रांसफार्मर से खेल मैदान तक मार्ग निर्माण के लिए 41.44 लाख का बजट शासन ने स्वीकृत किया है। अधिशासी अभियंता रणजीत सिंह रावत ने बताया कि इन मार्गो के निर्माण के लिए जल्द ही प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी