पागल कुत्ते का आतंक, पर्यटकों में मची भगदड़

जागरण संवाददाता, नैनीताल : शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मल्लीताल पंत पार्क से गुरु

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:24 PM (IST)
पागल कुत्ते का आतंक, पर्यटकों में मची भगदड़

जागरण संवाददाता, नैनीताल : शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मल्लीताल पंत पार्क से गुरुद्वारा पाथवे के अलावा ठंडी सड़क क्षेत्र तक सोमवार को एक पागल कुत्ते का आतंक छाया रहा। पागल कुत्ता पर्यटकों व राहगीरों पर झपट पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। पालिका टीम पागल कुत्ते की तलाश में जुटी है।

मंगलवार दोपहर मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र में एक पागल कुत्ता पर्यटकों के दल में घुसा और झपटने लगा। वह कई पर्यटकों के कपड़ों पर झपट पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। पर्यटकों ने रिक्शा स्टेंड स्थित पुलिस चौकी में तैनात जयानंद पांडे को जानकारी दी। पुलिस की सूचना पर ईओ पालिका रोहिताश शर्मा द्वारा पालिका कर्मियों को भेजा गया। पालिका कर्मियों ने पंत पार्क समेत ठंडी सड़क क्षेत्र की खाक छानी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी थी। यहां उल्लेखनीय है कि शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से स्कूली बच्चों व राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर पालिका ने बधियाकरण के लिए पाइंस में स्थान भी चिह्नित कर दिया, लेकिन अब तक बधियाकरण की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी