आग और करंट ने ली दो जान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अलग -अलग वजह से झुलसे दो लोगों की मौत हो गई है। घर में लगी आग में झुलसे

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 01:03 AM (IST)
आग और करंट ने ली दो जान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अलग -अलग वजह से झुलसे दो लोगों की मौत हो गई है। घर में लगी आग में झुलसे व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इसके अलावा बिजली के करंट से झुलसे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा के शरीफ नगर निवासी चंद्रपाल सिंह पुत्र भूरे सिंह दो दिन पूर्व घर में संदिग्ध हालात में लगी आग में झुलस गया था। उसे शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर, अल्मोड़ा के किमिना सालम गांव निवासी खड़क सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे से मृतकों के परिजनों को गहरा धक्का लगा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी