गांव में निकली स्वच्छता रैली

हल्द्वानी : गांवों को साफ-स्वच्छ रखने की मुहिम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी आगे

By Edited By: Publish:Fri, 26 Dec 2014 01:26 AM (IST) Updated:Fri, 26 Dec 2014 04:43 AM (IST)
गांव में निकली स्वच्छता रैली

हल्द्वानी : गांवों को साफ-स्वच्छ रखने की मुहिम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। बेलबाबा क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। पोस्टर बैनर के जरिये बेलबाबा मलिन बस्ती क्षेत्र में घरों के आसपास सफाई रखने, पानी एकत्र न होने देने, हाथ साबुन से धोने आदि की जानकारी दी गई। अभियान में ग्राम प्रधान किशनपुर घुड़दौड़ा ललित मोहन सिंह नेगी ने कहा कि बच्चों के संदेश को ग्रामवासी गंभीरता से लें। गली-मोहल्लों से स्वच्छता की आदत विकसित होगी तो ग्राम स्वच्छ होगा। इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा, प्रभा तिवारी, प्रधान भागीरथी देवी, वार्ड सदस्य कांति बल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी