22 को तहसील में लगेगा आधार कार्ड शिविर

नैनीताल : डीएम दीपक रावत ने बताया कि नैनीताल तहसील में 22 दिसंबर को आइएपी एजेंसी द्वारा आधार कार्ड ब

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:15 AM (IST)
22 को तहसील में लगेगा आधार कार्ड शिविर

नैनीताल : डीएम दीपक रावत ने बताया कि नैनीताल तहसील में 22 दिसंबर को आइएपी एजेंसी द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार बहादुर सिंह पटवाल का शिविर के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि पहले दिन राजभवन व अयारपाटा वार्ड निवासियों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपने साथ स्थानीय पते के लिए राशन कार्ड, फोटो पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लाने को कहा है। डीएम ने अधिकाधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। बता दें कि पिछले दिनों डीएम दीपक रावत ने आधार कार्ड एजेंसियों की बैठक लेकर छूटे लोगों के शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने व इसकी सूचना तहसीलदार व पालिका ईओ को देने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।

chat bot
आपका साथी