झूठे आश्वासनों पर तहसील घेरा

बेतालघाट : पाली पोखराधार मार्ग को लेकर शासन-प्रशासन के झूठे आश्वासनों से ग्रामीणों का सब्र टूट गया।

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:23 AM (IST)
झूठे आश्वासनों पर तहसील घेरा

बेतालघाट : पाली पोखराधार मार्ग को लेकर शासन-प्रशासन के झूठे आश्वासनों से ग्रामीणों का सब्र टूट गया। ग्रामीणों ने तहसील का घेराव कर एक माह में समस्या का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

ग्राम पाली एवं चुलियाबेडारी सूखा समेत कई गांवों की संयुक्त समिति पाली-पोखराधार मार्ग संघर्ष समिति के तत्वावधान में दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आनंद सिंह भंडारी को दिया। ज्ञापन में पाली चुलिया मार्ग पर डामरीकरण, 2006 में स्वीकृत बेडारी मार्ग का शीघ्र निर्माण एवं नाइचौड़ा से सूखा ग्राम के लिए शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीण बालम बोहरा ने बताया कि उक्त सड़कों के निर्माण से जहां काश्तकारों को अपनी उपज को मंडी तक पहुंचाने में आसानी रहेगी, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीप चंद्र ने उक्त समस्या को तहसील दिवस में शिकायत के रूप में दर्ज करने की मांग की। तहसीलदार ने बताया कि उक्त मार्गो की सैद्धांतिक मंजूरी आ चुकी है। ग्रामीणों ने एक माह में समाधान न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रताप सिंह, राकेश चंद्र, बाली राम, बचीराम, शेखर चंद्र, गंगा सिंह, दिनेश बोहरा, दर्शन सिह, विशन सिंह, जशोद सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी