अस्पताल में घुसे चोरों ने युवक को घायल किया

संवाद सूत्र, बहादराबाद : धनौरी स्थित एक अस्पताल में चोरों ने हमला बोल दिया। जागने पर एक बदमाश ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:57 PM (IST)
अस्पताल में घुसे चोरों ने  युवक को घायल किया
अस्पताल में घुसे चोरों ने युवक को घायल किया

संवाद सूत्र, बहादराबाद : धनौरी स्थित एक अस्पताल में चोरों ने हमला बोल दिया। जागने पर एक बदमाश एक युवक को घायल कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने धनौरी चौकी पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

धनौरी निवासी राकेश सैनी का अस्पताल के ऊपर मकान है। गुरुवार देर रात्रि को बदमाशों ने अस्पताल पर पहुंचकर आवाज लगाकर गेट खुलवाने की कोशिश की। आवाज सुनकर अस्पताल के अंदर युवक मोहित पुत्र राकेश सैनी दरवाजे पर आया। बदमाशों ने मोहित से अस्पताल का दरवाजा खोलने को कहा। मोहित ने उनसे दरवाजा खुलने का कारण पूछा। तभी पीछे से आए अन्य बदमाश ने धारदार हथियार से गेट पर लगे शीशे को तोड़कर मोहित पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से मोहित ने अपना चेहरा बचाने के लिए हाथ आगे कर दिए। बदमाशो ने मोहित पर दो बार हमला किया। बदमाशों के हमले से उसके हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए। अपनी जान को बचाते हुए मोहित ऊपर सो रहे अपने परिजनों की ओर शोर मचाता हुआ भागा। शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। जग होने पर बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गए। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। धनौरी चौकी प्रभारी तसलीम आरिफ ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिल गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी