अतिक्रमण के कारण बाधित हुई पेयजल आपूर्ति

संवाद सूत्र लक्सर अकौढा गांव में ओएचटी के रास्ते में अतिक्रमण होने के कारण ओएचटी से पे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:08 PM (IST)
अतिक्रमण के कारण बाधित हुई पेयजल आपूर्ति
अतिक्रमण के कारण बाधित हुई पेयजल आपूर्ति

संवाद सूत्र, लक्सर: अकौढ़ा गांव में ओएचटी के रास्ते में अतिक्रमण होने के कारण ओएचटी से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे एक सप्ताह से गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर दो भाइयों पर मार्ग पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

लक्सर तहसील के अकौढ़ा गांव में स्वजल परियोजना के तहत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए ओएचटी का निर्माण कराया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यहां ओएचटी से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। मामले को लेकर बुधवार को अकौढा गांव की ग्राम प्रधान के पति सलीम अहमद के साथ ग्रामीण तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी से मिले। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में ओएचटी तक आने-जाने वाले रास्ते की भूमि पर गांव के ही दो भाइयों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके कारण ओएचटी पर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। इसके कारण कर्मचारी भी ओएचटी पर नहीं पहुंच पा रहा है। इसके चलते ओएचटी से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि नायब तहसीलदार सुरेश सैनी व हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। अतिक्रमण को हटाकर पेयजल आपूर्ति ठीक कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी