डरा धमका कर करता रहा दुष्‍कर्म, युवती गर्भवती हुई तो खुला मामला..., पढ़ें खबर

हरिद्वार जिले के लक्‍सर थाना क्षेत्र में युवती को डरा धमका कर छह माह तक दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती जब गर्भवती हुई तो मामले का पता चला। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।

By sunil negiEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 08:18 PM (IST)
डरा धमका कर करता रहा दुष्‍कर्म, युवती गर्भवती हुई तो खुला मामला..., पढ़ें खबर

लक्सर (हरिद्वार)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवती को डरा धमकार कर छह महीने तक दुष्कर्म करता रहा। जब युवती गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। आइये जानते हैं पूरा मामला।
बीते रोज लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती की तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने परीक्षण कर पाया कि युवती गर्भवती है। इसकी जानकारी चिकित्सक ने परिजनों को दी, जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर आकर परिजनों ने युवती से जानकारी ली। युवती ने परिजनों को बताया कि पड़ोस के युवक ने छह महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने युवती को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। इस बाबत किसी को जानकारी देने पर युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद परिजन युवती को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस को जानकारी देने के बाद परिजनों ने कार्रवाई को तहरीर दी है। एसएसआइ आरके जुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें:-चॉकलेट देने के बहाने बुलाया कमरे में, किशोरी से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा..., पढ़ें खबर

chat bot
आपका साथी