बैंक अधिकारी बनकर छात्र को भेजा लिंक, खोलते ही खाते से उड़ गई रकम

बैंक अधिकारी बनकर छात्र के खाते से आठ हजार रुपये की राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाज ने पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजा। इसे खोलते ही खाते से रकम उड़ गई।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 10:51 AM (IST)
बैंक अधिकारी बनकर छात्र को भेजा लिंक, खोलते ही खाते से उड़ गई रकम
बैंक अधिकारी बनकर छात्र को भेजा लिंक, खोलते ही खाते से उड़ गई रकम

रुड़की, जेएनएन। बैंक अधिकारी बनकर छात्र के खाते से आठ हजार रुपये की राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाज ने पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजा। इसे खोलते ही खाते से रकम उड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शामली निवासी सौरभ एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र है। वह आदर्शनगर में किराये में रहता है। छात्र ने दो दिन पहले एटीएम से पांच हजार रुपये की रकम निकालने का प्रयास किया था। छात्र के खाते से रकम तो नहीं निकली, लेकिन उसके फोन पर खाते से पांच हजार की निकासी होने का मैसेज आया था। 

यह देख छात्र ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की थी। इसके बाद छात्र के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने छात्र को बताया कि उनके खाते से पांच हजार की रकम साफ हो गई थी। इसलिए बैंक की तरफ से उनके खाते में फिर से रकम वापस भेजी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: साइबर ठगी में वोडाफोन कर्मी समेत तीन लोग गिरफ्तार Dehradun News

बैंक अधिकारी बने व्यक्ति ने छात्र के मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उसे खोलने को कहा। उसकी बातों में आकर छात्र ने जैसे ही लिंक को ओपन किया तो खाते से आठ हजार की रकम साफ हो गई। खाते से आठ हजार की रकम की निकासी का मैसेज जब मोबाइल पर आया तो छात्र के होश उड़ गए। छात्र ने इस बावत सिविललाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड बैंक अधिकारी से एक करोड़ की साइबर ठगी Dehradun News

chat bot
आपका साथी