दिनभर झेली उमस, शाम को बूंदाबांदी

रुड़की शिक्षानगरी के लोगों को बुधवार को दिनभर उमस झेलनी पड़ी। सुबह से ही आसमान में ध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 08:03 PM (IST)
दिनभर झेली उमस, शाम को बूंदाबांदी
दिनभर झेली उमस, शाम को बूंदाबांदी

रुड़की: शिक्षानगरी के लोगों को बुधवार को दिनभर उमस झेलनी पड़ी। सुबह से ही आसमान में धूप खिल गई। धूप की चमक दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती चली गई। हालांकि दिनभर में बीच-बीच में बादल भी आए लेकिन एकाएक गायब भी हो गए। ऐसे में सारा दिन लोग पसीना-पसीना होते रहे। इसके बाद शाम को मौसम ने करवट ली। शाम को शहर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई तो कुछ क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। वैसे हल्की बारिश होने के कारण शहरवासियों को भीषण गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। वहीं मंगलवार के मुकाबले बुधवार को तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। अधिकतम तापमान 35 डिग्री से बढ़कर 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी दिनभर में बीच-बीच में बादलों की आवाजाही होने का पूर्वानुमान है। (जासं)

chat bot
आपका साथी