बाजारों में ग्राहकों के सूख रहे हलक

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रचंड गर्मी में शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 07:26 PM (IST)
बाजारों में ग्राहकों के  सूख रहे हलक
बाजारों में ग्राहकों के सूख रहे हलक

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रचंड गर्मी में शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के बाजारों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से यह परेशानी बढ़ रही है।

शहर के सिविल लाइंस, मेन बाजार, बीटी गंज समेत अन्य बाजारों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। बाजारों में कुछ स्थानों पर हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन खराबी की वजह से कुछ हैंडपंप ठप पड़े हैं। वहीं बाजारों में प्याऊ की भी उचित व्यवस्था नहीं है। जिम्मेदार विभाग बाजारों में पानी की व्यवस्था करने को लेकर गंभीर नहीं है। गर्मी अधिक होने के कारण बाजार में लोगों के हलक सूख रहे हैं। ऐसे में लोग इधर-उधर, पानी की तलाश में भटकते हैं। गुरुवार को बाजार में खरीदारी करने आई दीपिका गुप्ता और सोनिया शर्मा ने बताया कि बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां पर पीने के पानी, शौचालय और पार्किंग आदि की व्यवस्था नहीं है। विकास कुमार और कमल राणा ने बताया कि नगर निगम और प्रशासन को बाजार में सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर ध्यान देना चाहिए। बाजार में ग्राहकों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उधर, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संजय गर्ग के अनुसार बाजार में पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।

chat bot
आपका साथी