महापौर के वायरल ऑडियो पर थम नहीं रहा बवाल

नगर निगम के महापौर के ऑडियो वायरल पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बयानों को लेकर ठेकेदारों में भी काफी रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 07:57 PM (IST)
महापौर के वायरल ऑडियो 
पर थम नहीं रहा बवाल
महापौर के वायरल ऑडियो पर थम नहीं रहा बवाल

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम के महापौर के ऑडियो वायरल पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बयानों को लेकर ठेकेदारों में भी काफी रोष है। सोमवार को कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन नगर निगम रुड़की ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि बिना कारण ठेकेदारों का कोई भुगतान न रोका जाए। नगर निगम के ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को दिया है।

ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम रुड़की के नवनिर्वाचित बोर्ड के गठन होने के बाद से ठेकेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर निगम रुड़की में ठेकेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर नगर निगम के महापौर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। जिसमें वह अधिकारियों को धमकाने व ठेकेदारों का भुगतान को रोकने संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे उनकी मंशा पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। महापौर कार्यों का निरीक्षण के नाम पर बार-बार ठेकेदारों को प्रताड़ित करने की कोशिश करते हैं। निरीक्षण के बहाने उनके भुगतान पर रोक लगाने गलत मंशा के तहत कोशिश करते हैं। जिसका उदाहरण ऑडियो क्लिप है। ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से महापौर के ऑडियो क्लिप का संज्ञान में लेकर ठेकेदारों की समस्याओं का निराकरण करने एवं समिति बनाकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों संगठन के अध्यक्ष शोभित गौतम, महामंत्री सत्येंद्र राणा एवं सन्नी त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी