आतिशबाजी की शिकायत पर दौड़ती रही पुलिस

संवाद सहयोगी, रुड़की: सुप्रीम कोर्ट के रात 10 बजे के बाद आतिशबाजी न किये जाने के आदेश क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 08:55 PM (IST)
आतिशबाजी की शिकायत पर दौड़ती रही पुलिस
आतिशबाजी की शिकायत पर दौड़ती रही पुलिस

संवाद सहयोगी, रुड़की: सुप्रीम कोर्ट के रात 10 बजे के बाद आतिशबाजी न किये जाने के आदेश का पालन कराए जाने लिए पुलिस सारी रात दौड़ती रही। कंट्रोल रूम में 60 लोगों ने शिकायत कर 10 बजे के बाद भी आतिशबाजी होने की शिकायत की। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आतिशबाजी बंद कराई। एक व्यक्ति को इस दौरान हिरासत में भी लिया गया। बाद में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। भगवानपुर में पुलिस ने एक दुकान से सारे पटाखे जब्त कर लिए।

दीपावली पर अतिशबाजी के कारण होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर रात 10 बजे के बाद अतिशबाजी न करने के आदेश जारी किए थे। आदेश के चलते पुलिस रात 10 बजे बाद पटाखे न जलाने के लिए लोगों को मना करती रही। लालकुर्ती में तो पटाखे फोड़ रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा भी। वहीं, 60 लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से कंट्रोल रूम को फोन पर आतिशबाजी होने की शिकायत की। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतिशबाजी बंद कराई। गणेशपुर में आतिशबाजी कर रहा एक व्यक्ति पुलिस से उलझ गया। जिसके चलते पुलिस उसे कोतवाली ले आई। बाद में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। भगवानपुर में रात 11 बजे एक दुकान पर पटाखे बिक्री की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इस दुकान के पटाखे जब्त कर थाने ले आई। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रात 10 बजे के बाद आतिशबाजी न हो सके। इसके लिए पुलिस ने मोहल्ले-मोहल्ले में जाकर लोगों से आतिशबाजी न करने को कहा। जिसके चलते इस बार आतिशबाजी जल्द ही बंद हो गई।

chat bot
आपका साथी