ट्रकों से सड़क पर निर्माण सामग्री उतारने से परेशानी

शहर की पॉश कालोनी जादूगर रोड पर अलसुबह निर्माण सामग्री के कई ट्रक उतारे जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:15 AM (IST)
ट्रकों से सड़क पर निर्माण सामग्री उतारने से परेशानी
ट्रकों से सड़क पर निर्माण सामग्री उतारने से परेशानी

जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर की पॉश कालोनी जादूगर रोड पर अलसुबह निर्माण सामग्री के कई ट्रक उतारे जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह ही सामग्री को उतारकर ट्रक चले गए। ऐसे में अब हल्की हवा के झोंके में धूल लोगों के घरों में पहुंच रही है।

रुड़की शहर में निर्माण सामग्री (रेत, बजरी, ईंट आदि) को सड़क पर ही डाल दिया जा रहा है। रेलवे रोड समेत कई स्थानों पर तो सड़क पर ही कारोबार चल रहा है। जबकि निगम का कहना है कि निर्माण सामग्री को खाली प्लाट में कवर करके स्टोर किया जाएगा। सड़क या सार्वजनिक स्थान पर सामग्री नहीं डाली जाएगी। मंगलवार की सुबह जादूगर रोड पर कई साथ कई ट्रक रेत बजरी उतार दिए गए। सुबह-सुबह ट्रकों की आवाज से लोगों को परेशानी भी हुई। सुबह जब देखा तो सड़क पर काफी मात्रा में रेत बजरी पड़ी थी। लोगों ने यह जानने की कोशिश कि सुबह किसने यह सामग्री डलवाई है। इस संबंध में कुछ लोगों ने शिकायत भी की। इस बारे में नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने बताया कि सड़क पर इस तरह से सामग्री डालना गलत है। संबंधित को इस बावत नोटिस दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी