तीन तलाक देने वालों को मिले सजा: मुफ्ती

संवाद सहयोगी, मंगलौर: एक साथ तीन तलाक देने पर दोषी को सजा मिलना जरूरी है, लेकिन सजा किस त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Dec 2017 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2017 06:47 PM (IST)
तीन तलाक देने वालों  को मिले सजा: मुफ्ती
तीन तलाक देने वालों को मिले सजा: मुफ्ती

संवाद सहयोगी, मंगलौर: एक साथ तीन तलाक देने पर दोषी को सजा मिलना जरूरी है, लेकिन सजा किस तरह से मिले इसके लिए धर्म गुरुओं और उलेमाओं की राय लिया जाना जरूरी है। यह बात जामिया अरबिया मदरसतुल मोमनीन के अध्यक्ष मुफ्ती मासूम कासमी ने पत्रकार वार्ता मे कही।

शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुफ्ती मासूम कासमी ने कहा कि अन्य धर्मो की तरह इस्लाम में भी औरतों की इज्जत और सम्मान करने की बात कही गई है। एक साथ तीन तलाक देने वाला सजा का हकदार हैं, लेकिन उसे सजा ऐसी मिले कि वह दंडित हो और उसके बीवी, बच्चों को भी राहत मिले, अन्यथा तीन तलाक से पीड़ित को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुफ्ती ने कहा कि तीन तलाक के साथ ही दहेज उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ भी कड़े कानून बनाए जाने की जरूरत है। आज तीन तलाक से ज्यादा दहेज उत्पीड़न के मामले अधिक हैं। कुछ लोग पत्नी और बच्चों से मुंह मोड़ लेते हैं। ऐसे में महिलाओं की जिदंगी बद से बदतर हो जाती है। ऐसी महिलाओं को भी इंसाफ मिले, इसके लिए भी कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा मुल्क है जहां लोगों को अपनी बात कहनी की पूरी आजादी है। इसलिये सभी को देश के कानून की इज्जत करनी चाहिये। इस मौके पर आफताब अजहर सिददकी, मुफ्ती तौफिक, हाफिज जुल्फिकार, मुफ्ती उस्मान, चौधरी नसीम, हाफिज युसूफ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी