बंद मकान का ताला तोड़कर चुराए जेवरात और नगदी, मुकदमा

चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 08:12 PM (IST)
बंद मकान का ताला तोड़कर चुराए जेवरात और नगदी, मुकदमा
बंद मकान का ताला तोड़कर चुराए जेवरात और नगदी, मुकदमा

हरिद्वार, जेएनएन। शिवालिकनगर में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। किराएदार ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। तब मकान मालिक ने रानीपुर कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक दिग्विजय सिंह पुत्र एनएन सिंह निवासी एन-291 शिवालिकनगर अपने बच्चों के साथ देहरादून रहते हैं। शिवालिकनगर में पहली मंजिल पर उनके माता-पिता रहते हैं। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार हरिवंद्र सिंह रहते हैं। 24 अप्रैल को माता-पिता बिहार अपने गांव गए थे। उनके कमरे में ताला लगा था। पानी की मोटर चलाने किराएदार हरिवंद्र सिंह पहली मंजिल पर गए तो दरवाजा खुला था। 

कमरे के अंदर सामान भी बिखरा पड़ा था। कमरे का हाल देखकर माजरा समझते देर नहीं लगी। तब उन्होंने मकान मालिक दिग्विजय सिंह को सूचना दी। दिग्विजय सिंह की ओर से रानीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया कि घर से कई लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व तीन हजार रुपये की नगदी चोरी हुई है। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चोर कलियर में धरा

यह भी पढ़ें: कार की चारों स्टेपनी निकाकर ईंट के सहारे खड़ी कर गए चोर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी