.ईवीएम व वीवीपैट का किया सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन

जागरण संवाददाता हरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को रोशनाबाद कलक्ट्रेट में जिला निवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 07:27 PM (IST)
.ईवीएम व वीवीपैट का किया सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन
.ईवीएम व वीवीपैट का किया सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को रोशनाबाद कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपैट का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन किया गया। बताया गया कि निर्वाचन क्षेत्र के बूथों पर 316 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें भेजी जाएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। ईवीएम और वीवीपैट की यूनिटों का रैंडमाइजेशन कई चरण में किया जा चुका है। सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन के बाद अतिरिक्त वीवीपैट को संसदीय क्षेत्र के बूथों पर भेजा जाएगा। जिससे किसी भी तकनीकी खामी की स्थिति में मतदान पर असर न पड़े। इस दौरान सीडीओ विनीत तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भागवत किशोर मिश्र, प्रभारी एनआइसी महावीर रावत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी