धूप निकलने से मिली राहत, जलस्तर चेतावनी से नीचे

हरिद्वार : बुधवार सुबह से ही धूप निकलने से कई दिनों की बारिश से लोगों को राहत मिली। वह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:28 PM (IST)
धूप निकलने से मिली राहत,  जलस्तर चेतावनी से नीचे
धूप निकलने से मिली राहत, जलस्तर चेतावनी से नीचे

हरिद्वार : बुधवार सुबह से ही धूप निकलने से कई दिनों की बारिश से लोगों को राहत मिली। वहीं कड़ी धूप ने लोगों को पसीना भी निकाला। इससे गंगा का जलस्तर पूरे दिन चेतावनी रेखा के नीचे ही रही। इससे आपदा से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा गंगा के तटीय इलाकों के वाशिदों को भी राहत मिली। सुबह छह बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक गंगा का जलस्तर 292.60 मीटर रहा। जबकि चेतावनी लेवल 293 और खतरे का निशान 294 मीटर रहा।

पिछले कई दिनों से चेतावनी रेखा के करीब और चेतावनी रेखा के पार गंगा का जलस्तर होने से आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों की नींद उड़ी हुई थी। साथ ही गंगा तटीय इलाके के लोगों को भी परेशानी हुई है। बुधवार को सुबह से मौसम सामान्य रहा। इससे आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा लक्सर, श्यामपुर, लालढांग आदि के तटीय इलाकों के वा¨शदों को भी फौरी तौर पर राहत मिली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने बताया जलस्तर चेतावनी रेखा से नीचे है। बारिश बंद होने से बाढ़ बचाव के कार्यो और क्षतिग्रस्त तटबंधों, सड़कों के मरम्मत में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। (जासं)

chat bot
आपका साथी