सॉफ्ट लोन से शुगर मिलों की होगी बल्ले-बल्ले

संवाद सहयोगी हरिद्वार सरकार मिलों को सॉफ्ट लोन दिला रही है। इसके बाद किसानों के गन्ने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:59 PM (IST)
सॉफ्ट लोन से शुगर मिलों की होगी बल्ले-बल्ले
सॉफ्ट लोन से शुगर मिलों की होगी बल्ले-बल्ले

संवाद सहयोगी, हरिद्वार : सरकार मिलों को सॉफ्ट लोन दिला रही है। इसके बाद किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान होने के साथ-साथ मिलों को भी आर्थिक लाभ होगा। इससे जनपद के शुगर मिलों को करोड़ों रुपये का सीधा-सीधा लाभ होगा। किसानों का पिछले सत्र का करोड़ों रुपये का बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए राज्य सरकार शुगर मिलों को सॉफ्ट लोन दिलाने जा रही है। जिसमें शुगर मिलों को जहां सरकार बैंकों से अपनी गारंटी पर ऋण दिलाएगी, वहीं मिलों को दिये जाने वाले लोन का पांच फीसदी ब्याज भी सरकार ही देगी। यही नहीं किसानों को किये जाने वाले गन्ने के भुगतान में साढ़े चार रुपये प्रति ¨क्वटल का भुगतान मिल की तरफ से सरकार खुद करेगी। इससे मिलों को एक ओर जहां पांच फीसदी ब्याज भरने से राहत मिलेगी। वहीं लक्सर, लिब्बरहेड़ी और लक्सर शुगर मिलों को करीब 13 करोड़ रुपये का फायदा साढ़े चार रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से मिलने वाले अनुदान से हो जाएगा। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मिलों को साफ्ट लोन दिए जाने के लिए आजकल में शासनादेश जारी होने वाला है। इससे किसानों को पिछले सत्र में रुके समस्त गन्ने का बकाया मिल जाएगा। इसके साथ ही आर्थिक समस्या से जूझ रही मिलों का भी फायदा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी