इकबालपुर शुगर मिल ने किया साढ़े पांच करोड़ का भुगतान

झबरेड़ा इकबालपुर चीनी मिल की ओर से सोमवार को पांच करोड़ की धनराशि का भुगतान कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 05:47 PM (IST)
इकबालपुर शुगर मिल ने किया साढ़े पांच करोड़ का भुगतान
इकबालपुर शुगर मिल ने किया साढ़े पांच करोड़ का भुगतान

झबरेड़ा: इकबालपुर चीनी मिल की ओर से सोमवार को पांच करोड़ की धनराशि का भुगतान कर दिया है। इसके साथ ही किसानों को 31 जनवरी तक का भुगतान भी मिल जाएगा।

इकबालपुर चीनी मिल में मौजूदा पेराई सत्र में संयुक्त खाते की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सहायक गन्ना आयुक्त एवं चीनी मिल के वित्त नियंत्रक के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता खोला गया है। इसमें चीनी, शीरा की बिक्री होने पर उसका भुगतान जमा हो रहा है। इसके बाद इस राशि से किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया जा रहा है। इकबालपुर चीनी मिल के प्लांट हेड सुरेश शर्मा ने बताया कि मिल की ओर गन्ना समिति को पांच करोड़ 52 लाख रुपये के भुगतान का चेक दिया गया है। इस धनराशि से किसानों को 31 जनवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि चीनी मिल को साफ एवं ताजे गन्ने की आपूर्ति करें। मिल की ओर से किसानों के हाथ एवं स्टेयरिंग को सेनिटाइज कराने की व्यवस्था की गई है और किसानों को मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी