एटीएम कार्ड नंबर बताने पर उड़ी 17 हजार की रकम

जागरण संवाददाता रुड़की एक छात्र के खाते से 17 हजार की रकम साफ हो गई। पीड़ित ने पुि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:33 AM (IST)
एटीएम कार्ड नंबर बताने पर  उड़ी 17 हजार की रकम
एटीएम कार्ड नंबर बताने पर उड़ी 17 हजार की रकम

जागरण संवाददाता, रुड़की : एक छात्र के खाते से 17 हजार की रकम साफ हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फोन करने पर आरोपित का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड निवासी पंकज क्षेत्र के एक निजी इंजीनियरिग कॉलेज में बीटेक का छात्र है। छात्र का शहर के ही एक बैंक में खाता है। मंगलवार को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने बताया कि उसके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त होने वाली है। इसके चलते उसका एटीएम कार्ड बंद किया जा रहा है। यह सुनकर छात्र दंग रह गया। छात्र ने जब उससे बातचीत की तो आरोपित ने बताया कि उनके एटीएम कार्ड को ऑनलाइन चालू किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बताना होगा। छात्र ने उसकी बातों में आकर उसे अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बता दिया। पासवर्ड बताने पर छात्र के मोबाइल पर एक ओटीपी मैसेज आया। आरोपित ने छात्र से ओटीपी की भी जानकारी मांगी। छात्र ने जैसे ही ओटीपी बताया तो उसके खाते से 17 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। खाते से रकम की निकासी का मैसेज आया तो छात्र समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने इस बावत पुलिस से शिकायत की है। आरोपित का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है।

chat bot
आपका साथी