सूखे कुएं में गिरकर हुर्इ छात्र की मौत, चर्चाओं का बाजर गर्म

सूखे कुएं में गिरने से एक छात्र की मौत हो गर्इ। जिसके बाद से ही तरह तरह की अफवाहें उड़ने लगी।

By Edited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 07:17 PM (IST)
सूखे कुएं में गिरकर हुर्इ छात्र की मौत, चर्चाओं का बाजर गर्म
सूखे कुएं में गिरकर हुर्इ छात्र की मौत, चर्चाओं का बाजर गर्म

मंगलौर, जेएनएन। सूखे कुएं में गिरने से छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, इस मामले को लेकर दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। 

कस्बा निवासी एक किशोर (17 वर्ष) एक कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार रात वह पीरपुरा मार्ग पर एक बाग के पास स्थित सुखे कुएं में गिर पड़ा। कुएं में गिरने के बाद जब उसके परिचितों को इसका पता चला तो उन्होंने रात को ही उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

बताया गया है कि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। यह भी चर्चाएं हैं कि छात्र मंगलवार रात को अपने कुछ परिचितों के साथ पीरपुरा मार्ग की तरफ जा रहा था। इसी बीच किसी मामले को लेकर पुलिस की एक टीम पहुंच गई। पुलिस की टीम को देख बाग में बैठे कुछ लोग वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद मची भगदड़ को देख छात्र भी भागने लगा और कुएं में गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हुई है। 

वहीं, पुलिस इस तरह की बात से इन्कार कर रही है। सीओ मनोज कत्याल ने बताया कि मंगलौर पुलिस ने इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत; युवक घायल

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी कार, सात यात्री घायल 

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में टाटा सूमो वाहन खाई में गिरा, एक की मौत; तीन घायल

chat bot
आपका साथी