ट्रेनों के स्टॉपेज तय, रोडवेज ने नहीं किया संचालन शुरू

जागरण संवाददाता रुड़की कलियर के सालाना उर्स के लिए रुड़की में ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 05:05 PM (IST)
ट्रेनों के स्टॉपेज तय, रोडवेज ने नहीं किया संचालन शुरू
ट्रेनों के स्टॉपेज तय, रोडवेज ने नहीं किया संचालन शुरू

जागरण संवाददाता, रुड़की : कलियर के सालाना उर्स के लिए रुड़की में ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू हो गया है, लेकिन रोडवेज की ओर से अभी तक रुड़की रेलवे स्टेशन से कलियर के लिए बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में जायरीनों को तांगा, विक्रम एवं ई रिक्शा से ही कलियर तक का सफर तय करना पड़ रहा है।

रुड़की रेलवे स्टेशन पर शनिवार से दरभंगा-अमृतसर, मां वैष्णोदेवी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंड़ीगढ़, डिब्रूगढ़-अमृतसर, सहरसा-अमृतसर, गोरखपुर-अमृतसर का स्टॉपेज शुरू कर दिया गया है। इसके कुछ ट्रेने 14 नवंबर से रुड़की रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में सूचना प्रसारित करा दी गई है। वहीं परिवहन निगम की ओर से अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। जबकि पूर्व के वर्षों में छोटी रोशनी से रुड़की रेलवे स्टेशन से कलियर तक के लिए बसें संचालित कर दी जाती थी। ऐसे में जायरीनों को अब ई रिक्शा, तांगा एवं विक्रम से सफर करना पड़ रहा है। इस मामले में मेलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों से बात की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी