स्टेशन मास्टर्स ने काली पट्टी बांधकर किया काम

जागरण संवाददाता रुड़की ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कार्यकारिणी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 06:27 PM (IST)
स्टेशन मास्टर्स ने काली  पट्टी बांधकर किया काम
स्टेशन मास्टर्स ने काली पट्टी बांधकर किया काम

जागरण संवाददाता, रुड़की : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर्स ने सोमवार को बैज और काला फीता बांधकर कर काम किया।

रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा एवं रंजन कुमार सोमवार को बैच और काली पट्टी बांधकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्टेशन मास्टर्स एक अनुशासित संगठन है। कार्य में किसी तरह का व्यवधान और आंदोलन न हो। इसके चलते वह काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं। अन्य स्टेशनों पर भी स्टेशन मास्टर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया। स्टेशन मास्टरों की प्रमुख मांगों में प्रारंभिक ग्रेड पे लेवल-सात, कैडर में शून्य रिक्तियां, 12 घंटे ड्यूटी रोस्टर की समाप्ति, परिवार को बड़े शहरों में केंद्रीयकृत आवास सुविधा, व्यस्ततम स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टेशन मास्टर की नियुक्ति , 33 फीसद लीव रिजर्व स्टे मास्टर्स आदि प्रमुख है। (जासं)

chat bot
आपका साथी