मुख्यमंत्री की मुहिम से जुड़े विस अध्यक्ष, मंत्री और विधायक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा शुरू की गई मुहिम हर रविवार मात्र 15 मिनट करें डेंगू पर वार से अब विधानसभा अध्यक्ष मंत्री और विधायक भी जुड़ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:21 PM (IST)
मुख्यमंत्री की मुहिम से जुड़े विस अध्यक्ष, मंत्री और विधायक
मुख्यमंत्री की मुहिम से जुड़े विस अध्यक्ष, मंत्री और विधायक

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा शुरू की गई मुहिम 'हर रविवार, मात्र 15 मिनट करें डेंगू पर वार' से अब विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और विधायक भी जुड़ गए हैं। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और अरविंद पांडेय के साथ ही कई भाजपा विधायकों ने मुहिम को आगे बढ़ाया।

प्रदेश में डेंगू की दस्तक को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह मुहिम शुरू की है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से प्रत्येक रविवार को अपने-अपने घरों में गमलों, खेतों व बाहर खुले पात्रों में एकत्र पानी को साफ करने की अपील की। इसकी शुरुआत स्वयं उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में 15 मिनट जगह-जगह गमलों में एकत्र पानी को साफ कर की थी। इस कड़ी में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर गमलों में एकत्र पानी को साफ किया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में डेंगू के प्रकोप की संभावना बनी रहती है। ऐसे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि गमलों और अन्य स्थानों पर, जहां पानी एकत्र हो रहा है, वहां से साफ-सफाई करें।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व अरविंद पांडेय, विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौर और देशराज कर्णवाल ने भी अपने-अपने आवासों पर गमलों में एकत्र पानी को साफ किया। सभी ने अपने समर्थकों और आमजन से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी