.शहीदी दिवस पर याद किए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु

जागरण संवाददाता हरिद्वार देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भगत सिंह सुखदेव और राज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:56 PM (IST)
.शहीदी दिवस पर याद किए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु
.शहीदी दिवस पर याद किए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर विभिन्न संगठनों की ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र उत्थान में योगदान का संकल्प लिया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के संयोजन में ज्वालापुर स्थित वेद मंदिर आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विक्रम भुल्लर ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर अंकित चौधरी, अभिषेक, पंकज, विकास आर्य, नितिन पाल, अनुज, शुभम, वैभव चौहान, मृदुल, अजय चौहान आदि मौजूद रहे। सेव गंगा फाउंडेशन के सदस्यों ने वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। जन अधिकार संगठन ने शहीद दिवस पर ज्वालापुर में विचार गोष्ठी आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अध्यक्ष सुनील कुमार आनंद ने कहा कि क्रांतिकारियों की लड़ाई केवल अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के लिये ही नहीं थी बल्कि वे शोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिये लड़े थे। इंकलाबी मजदूर केंद्र के प्रभारी पंकज, भगवान जोशी, सुशील कुमार, विश्वजीत सिंह, परमात्मा सिंह, तीरथ पाल रवि, कपिल देव, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे। सीपीआइ, सीपीआइएम, एटक और सीटू यूनियन कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में कामरेड मुनरिका यादव, कामरेड एमएस वर्मा, आरसी धीमान, बीडी बलोनी, एमएस त्यागी, आरपी जखमोला आदि मौजूद रहे। इंकलाबी मजदूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन ने भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की पुस्तिकाओं का स्टॉल लगाया। उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पंकज, राजू कुलदीप, हरीश, अवधेश आदि मौजूद रहे। भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन ने भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यूनियन महामंत्री प्रशांत दीप गुप्ता, अध्यक्ष जसविदर सिंह, संजीव बाली, सुमित कुमार, रवि दुबे, मनोज कुमार, अमर सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने भी भगत सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोविद घाट पर दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे, सावित्री नेगी, विजय भंडारी, महेश गौड़, रश्मि चमोली, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। फूड्स श्रमिक यूनियन के कर्मियों ने भी शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आइटीसी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, पंकज कपूर, नासिर अहमद, नीशू कुमार, संदीप पाल, दीपक पोसवाल, महेंद्र राणा, रमेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

युवाओं ने हिदू नेता आर्यन उपाध्याय के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर सफाई अभियान चलाया। दीपक, देवेंद्र सोलंकी, सन्नी राणा, आलोक सक्सेना, अनिल, पारितोष गुप्ता,अमित वालिया,प्रदीप, राघव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी