सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर का समापन

केएलडीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर के अंतिम दिन स्वंयसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांध दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 06:10 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के 
साथ शिविर का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर का समापन

जागरण संवाददाता, रुड़की: केएलडीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर के अंतिम दिन स्वंयसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांध दिया। इस मौके पर लक्ष्मीबाई समूह ने कविता पाठ की प्रस्तुति दी। वहीं चाणक्य समूह ने समाज की संतुलित व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्त्री-पुरुष के समान महत्व को दर्शाया। चाणक्य समूह ने गढ़वाली लोक नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। जबकि विवेकानंद समूह ने स्वच्छता बनाए रखने व पर्यावरण को संरक्षित बनाए रखने से संबंधित लघु नाटिका, कलाम समूह ने गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनूराम ने शिविर के दौरान स्वयंसेवियों की ओर से आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों जैसे-शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आदेश सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. यशोदा मित्तल, डॉ. मंजुल धीमान, डॉ. तनवीर आलम, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. किरन भारती, धर्मशाला प्रबंधक रतिराम शास्त्री, रणतेज, राजेश नौटियाल, सुभाष, अमित, सुधीर, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी