सानंद की मांगों के समर्थन में रखा एक दिन उपवास

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: गंगा रक्षा के लिए बलिदान हुए स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ प्रो. जीडी अग्रवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:01 PM (IST)
सानंद की मांगों के समर्थन में रखा एक दिन उपवास
सानंद की मांगों के समर्थन में रखा एक दिन उपवास

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: गंगा रक्षा के लिए बलिदान हुए स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ प्रो. जीडी अग्रवाल की मांगों के समर्थन में सोनभद्र के वनवासी आश्रम के चंदन शुक्ला ने रविवार को दिन का उपवास रखा। मातृसदन में सुबह आठ बजे से शुरू हुआ उनका उपवास देर शाम तक चला। उन्होंने कहा कि सरकार सानंद की मांगों को मानकर गंगा को बचाए। वहीं, गंगा रक्ष को लेकर चल रहा मातृसदन आश्रम के दोनों संतों ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद और पुण्यानंद का तप 19वें दिन भी जारी रहा। संतों ने कहा जब तक सानंद की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक उनका तप जारी रहेगा। वहीं, एम्स ऋषिकेश में सानंद के अंतिम दर्शन करने नहीं जाने की बात दोहराते हुए मातृसदन के संत दयानंद ब्रह्माचारी ने कहा कि अगर वह जाएंगे तो उनके साथ हजारों अनुयायी भी जाएंगे, जिनमें से पचास का चुनाव करना मुश्किल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट की ओर से दर्शनार्थियों को मोबाइल और कैमरा साथ ले जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, जबकि एम्स प्रशासन इन्हें नहीं लेने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी