.रोडवेज चालक तोड़ते हैं सबसे अधिक ट्रैफिक नियम

जागरण संवाददाता, रुड़की: राजमार्ग पर सबसे अधिक ट्रैफिक नियम रोडवेज के चालक तोड़ते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 05:27 PM (IST)
.रोडवेज चालक तोड़ते हैं सबसे अधिक ट्रैफिक नियम
.रोडवेज चालक तोड़ते हैं सबसे अधिक ट्रैफिक नियम

जागरण संवाददाता, रुड़की: राजमार्ग पर सबसे अधिक ट्रैफिक नियम रोडवेज के चालक तोड़ते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है जब नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाता है, जबकि परिवहन निगम का चालक सबसे अधिक प्रशिक्षित होता है। यह बात एआरटीओ ज्योतिशंकर मिश्रा ने रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोडवेज के चालकों को दी।

रुड़की बस अड्डे पर पह़ुंची जागरूकता बस में सबसे पहले तो चालकों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी दी गई। उनको 15 मिनट की फिल्म के जरिये दिखाया गया कि कैसे थोड़ी सी लापरवाही जान ले लेती है। नियमों के विपरीत संचालन करने से कैसे खुद और दूसरों की जान जा सकती है। इसके बाद एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि वैसे तो रोडवेज का चालक सबसे अधिक प्रशिक्षित होता है। समय-समय पर उनका प्रशिक्षण भी होता है, लेकिन राजमार्ग पर रोडवेज बस चालकों के नियम तोड़ने की शिकायतें भी कम नहीं है। बस चलाते समय अक्सर रोडवेज के चालक मोबाइल पर बात करते हैं जो कि बेहद खतरनाक है। कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके अलावा बसों का संचालन करते समय किसी भी सूरत में बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला न खाएं। एक क्षण की लापरवाही में ही बड़ा हादसा हो जाता है। वहीं चे¨कग के दौरान पाया गया है कि रोडवेज का चालक-परिचालक तनाव में रहता है। साथ ही चौराहे पर किसी भी सूरत में बस को खड़ा न किया जाए। चौराहे से 50 मीटर पहले या बाद में बस खड़ी कर सवारी उतारी जाए। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक रुड़की डिपो आरपी पैन्यूली, रोडवेज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उदयवीर ¨सह, संत कुमार त्यागी, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अमिता सैनी, रामकुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी