- पैमाइश की मांग पर डीएम की सहमति

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:02 PM (IST)
- पैमाइश की मांग पर डीएम की सहमति
- पैमाइश की मांग पर डीएम की सहमति

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भाजपा और व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने डिवाइडर के बजाय मध्य सड़क से पैमाइश की मांग की। जिलाधिकारी दीपक रावत ने सड़क मध्य से पैमाइश की मांग पर सहमति जताते हुए लोनिवि नक्शे के अनुरूप कार्रवाई की बात कही।

मंत्री प्रतिनिधि नरेश शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भाटी आदि ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में चलाए जा रहे इस अभियान में व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। साथ ही व्यापार मंडल निरंतर जागरुकता अभियान चलाकर व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर में लोक निर्माण विभाग ने जिन सड़कों पर लाल निशान लगाए गए हैं। उसकी दोबारा सीमांकन की जाए। कहा कि नगर में बने डिवाइडर सड़क के मध्य में नहीं हैं। अलग-अलग स्थानों पर डिवाइडर सुविधानुसार बनाए गए हैं। जिसके चलते डिवाइडर से सड़क का किनारा मापने पर दूरी अलग-अलग आ रही है। इसके लिए सड़क के मध्य ¨बदु से नपाई होनी चाहिए। आशुतोष शर्मा और शिवकुमार कश्यप ने कहा कि नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए व्यापार मंडल निरंतर अभियान चला रहा है। नगर में अधिकांश स्थानों पर व्यापारियों का सहयोग लेकर नालों को खाली कराया गया है। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर छतरी हटा कर छज्जों को भी सीमित कर दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को सड़क मध्य से पैमाइश कराने का आश्वासन दिया। कहा कि शीघ्र ही लोनिवि से सड़क का पुनर्सीमांकन करवाएंगे। लेकिन कार्रवाई लोनिवि नक्शे के हिसाब से ही होगी। शिवकुमार कश्यप, विकास तिवारी, संजीव नैय्यर, सुरेश गुलाटी, आशुतोष शर्मा, मनीष गर्ग, ओमप्रकाश जमदग्नि आदि मौजूद रहे। इधर व्यापारियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

chat bot
आपका साथी