हरिद्वार में छापा पड़ते ही भाग खड़े हुए झोलाछाप क्लीनिक संचालक Haridwar News

हरिद्वार में झोलाछाप डाक्टरों पर छापामार कार्रवाई की गई तो वह क्लीनिक बंद करके भाग खड़े हुए। जिससे ड्रग इंस्पेक्टर ने ऐसे 12 क्लीनिकों पर अपने ताले लगाकर नोटिस चस्पा कर दिए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 03:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 03:28 PM (IST)
हरिद्वार में छापा पड़ते ही भाग खड़े हुए झोलाछाप क्लीनिक संचालक Haridwar News
हरिद्वार में छापा पड़ते ही भाग खड़े हुए झोलाछाप क्लीनिक संचालक Haridwar News

हरिद्वार, जेएनएन। लॉक डाउन में भी क्लीनिक खोल रहे झोलाछाप डाक्टरों पर छापामार कार्रवाई की गई तो वह क्लीनिक बंद करके भाग खड़े हुए। जिससे ड्रग इंस्पेक्टर ने ऐसे 12 क्लीनिकों पर अपने ताले लगाकर नोटिस चस्पा कर दिए। इस कार्रवाई से झोलाछाप क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया।

सिडकुल क्षेत्र से सटे हुए रावली महदूद, सलेमपुर आदि क्षेत्रों में लगातार लॉक डाउन में भी बिना डिग्री और गैर पंजीकृत के झोलाछाप डाक्टर अपने क्लीनिक खोल रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से लगातार क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए छापेमारी की जा रही थी, लेकिन यह छापे की सूचना मिलने पर पहले ही भाग खड़े होते थे। जिससे इन पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा था। 

मंगलवार को भी ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने फिर से छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन यह लोग फिर से सूचना मिलने पर भाग खड़े हुए। जिससे इन पर मौके पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, मगर ड्रग इंस्पेक्टर ने क्लीनिक बंद करके भागने वाली 12 दुकानों पर अपने ताले लगा दिए।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: साहिया बाजार में उमड़ी भीड़, पुलिस ने फटकारी लाठियां

इसके साथ ही उनके क्लीनिकों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए। उन्होंने बताया कि नोटिस में सभी को सीएमओ दफ्तर में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने फिर से अवैध रूप से क्लीनिक खोले तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पंजीकरण कराने के बाद ही क्लीनिक खोले जाएं।

यह भी पढ़ें: Lockdown: सड़कों में ड्रोन से रखी जा रही नजर, लॉकडाउन के उल्लंघन पर तीन गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी