पुलिस और वन विभाग ने मिलकर की छापेमारी

संवाद सहयोगी हरिद्वार पथरी थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगलों में कच्ची शराब बना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 05:22 PM (IST)
पुलिस और वन विभाग ने मिलकर की छापेमारी
पुलिस और वन विभाग ने मिलकर की छापेमारी

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: पथरी थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ मिलकर अभियान चलाया। संयुक्त छापेमारी में टीम ने कच्ची शराब निकालने वालों की घेराबंदी की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने कच्ची शराब निकालने वाली दर्जनों भट्टियों को तोड़ा है। मौके से बरामद करीब छह सौ लीटर लाहन को नष्ट कराते हुए लगभग 18 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली गई है।

पथरी पुलिस व वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि सहदेवपुर व पथरी के जंगलों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। इसके बाद पथरी पुलिस व वन विभाग की सयुंक्त टीम ने एक साथ जंगलों की घेराबंदी कर छापेमारी की। भनक लगते ही शराब निकालने वाले तस्कर जंगलों में छिप गए। एक भी तस्कर टीम के हाथ नहीं आया। पुलिस ने शराब बनाने की भट्टियां तोड़ते हुए करीब छह सौ लीटर लाहन बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने करीब 18 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने इसी अभियान के तहत गांव जट बहादरपुर में छापेमारी कर एक मकान से कच्ची शराब सहित तस्कर को दबोचा है। इसके पास शराब बरामद हुई उसने अपना नाम सतपाल बताया है। एसओ पथरी सुखपाल मान ने बताया कि अभियान जारी है।

chat bot
आपका साथी