हिंदू स्वाभिमान जागृत करना उद्देश्य

संवाद सहयोगी हरिद्वार हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 07:55 PM (IST)
हिंदू स्वाभिमान जागृत करना उद्देश्य
हिंदू स्वाभिमान जागृत करना उद्देश्य

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा, संरक्षण और संव‌र्द्धन के लिए हिन्दू रक्षा सेना के कार्यकर्ता सजग प्रहरी के रूप में दायित्व निभा रहे हैं। देवपुरा पार्क में आयोजित हिंदू रक्षा सेना के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि हिन्दुत्व और राष्ट्र की रक्षा प्रत्येक हिन्दू के हृदय में स्वाभिमान जागृत करना ही हिदू रक्षा के गठन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही बुराइयों को समाज से समाप्त किया जा सकता है। प्रवक्ता बाबा बलराम दास हठयोगी ने कहा कि अखंड व सशक्त भारत के लिए हिन्दू समाज को संगठित होना होगा। हिन्दुओं के हितों को लेकर सजग प्रहरी के रूप में रक्षा सेना के सदस्यों को अपने दायित्व को निभाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद्र सैनी ने कहा कि हिन्दू रक्षा सेना संगठन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर युवा वर्ग लगातार संगठन से जुड़ रहा है। उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों में भी संगठन की इकाइयां गठित की जा रही हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी, मीडिया प्रभारी संदीप सैनी, शंकर शर्मा, राकेश लोहट, शिवम शर्मा, राहुल वाल्मिकि आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी