टाइमकीपर पर भड़के परिचालक

संवाद सहयोगी हरिद्वार रोडवेज बस स्टेशन के टाइमकीपर पर बसों के संचालन में मुख्यालय के आदे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:16 AM (IST)
टाइमकीपर पर भड़के परिचालक
टाइमकीपर पर भड़के परिचालक

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: रोडवेज बस स्टेशन के टाइमकीपर पर बसों के संचालन में मुख्यालय के आदेशों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। एससी/एसटी श्रमिक संघ ने सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर उन्हें हटाने की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

संघ के शाखा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार व मंत्री केपी सिंह ने सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन को ज्ञापन देकर बताया कि बस स्टेशन के टाइमकीपर नियमित परिचालकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। बताया कि परिवहन निगम के मुख्यालय से निर्देश हैं कि नियमित परिचालकों को लंबे रूट पर भेजा जाए, लेकिन उनकी बजाय आउटसोर्स से लिए गए परिचालकों को लंबे रूट पर भेजा जा रहा है और उन्हें लोकल रूट पर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही आउटसोर्स के परिचालकों को डबल ड्यूटी दी जा रही है, जिससे मुख्यालय के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। बताया कि अवैध रूप से वेंडर बसों में चढ़कर खाने-पीने की चीजें बेच रहे हैं, जिससे जहां ठेका न छोड़े जाने के कारण निगम का नुकसान हो रहा है। वहीं, अवैध वेंडरों की वजह से स्टेशन परिसर पर गंदगी भी पनप रही है। बताया कि स्टेशन इंचार्ज रामकुमार रावत से मिलने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे उन्हें मजबूरन सहायक महाप्रबंधक को पांच नवंबर से धरना-प्रदर्शन का चेतावनी नोटिस देना पड़ रहा है। ज्ञापन में ऋषिकुल तिराहे से अवैध रूप से सवारियों को बैठाकर शिमला जा रही बसों पर भी लगाम लगाने की मांग की है। उधर, सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन का कहना है कि टाइमकीपर पर लगाए गए आरोप निराधार है। श्रमिक संगठनों की ओर से ज्ञापन मिलते रहते हैं। इसमें भी जो उन्हें मिला है, उस पर भी जो सही होगा, वह किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी