नर्सिंग होम के खिलाफ परिजनों ने किया हंगामा

नर्सिंग होम में डिलीवरी से पहले बच्चे की मौत के मामले में नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सीएमओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 01:37 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 01:38 PM (IST)
नर्सिंग होम के खिलाफ परिजनों ने किया हंगामा

हरिद्वार। नर्सिंग होम में डिलीवरी से पहले बच्चे की मौत के मामले में नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सीएमओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया।
आरोप है कि प्रीत नर्सिंग होम में 30 अप्रैल को डिलीवरी से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी। इसके लिए परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। साथ ही सीएमओ से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। घटना के एक माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं व परिजनों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
पढ़ें-सेहत पर एक और खतरा

chat bot
आपका साथी