कहीं देवर-पति ने पीटा तो, कहीं जीजा-साले में हुई मारपीट

संवाद सहयोगी रुड़की मारपीट के मामलों ने बुधवार को पुलिस को खूब दौड़ाया। कहीं देवर ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:10 PM (IST)
कहीं देवर-पति ने पीटा तो, कहीं जीजा-साले में हुई मारपीट
कहीं देवर-पति ने पीटा तो, कहीं जीजा-साले में हुई मारपीट

संवाद सहयोगी, रुड़की: मारपीट के मामलों ने बुधवार को पुलिस को खूब दौड़ाया। कहीं देवर ने भाभी को पीटा, तो कहीं पति ने पत्नी को पीटा वहीं साले ने जीजा से मारपीट की। मारपीट के इन मामलों की सूचना पर पूरे दिन कोतवाली रुड़की व गंगनहर पुलिस दिन भर दौड़ लगाती रही।

हरिद्वार में वीआइपी ड्यूटी होने के चलते अधिकांश फोर्स वहां तैनात है। कम फोर्स होने के चलते पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गंगनहर कोतवाली रुड़की के चावमंडी निवासी एक नव विवाहिता रोती बिलखती गंगनहर कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने अनावश्यक ही उससे मारपीट की है। इस पर पुलिस की एक टीम उसके घर पहुंची और उसके पति को पकड़कर ले आई। दोनों में अब समझौते की बात चल रही है। इसी तरह कोतवाली के रामपुर चुंगी निवासी शमशेर ने अपने जीजा पर मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट में शमशेर के हाथ पर गंभीर चोट आई है। पुलिस शमशेर के जीजा को पकड़कर कोतवाली ले आई है। वहीं रजनीश निवासी रामपुर चुंगी के साथ एक पड़ोसी ने मारपीट की। मारपीट में रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया है। सिविल लाइंस कोतवाली के आदर्शनगर ललिता ने अपने देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल ललिता रोती बिलखती अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची। उसका आरोप है कि वह अपने देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोपित को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम आदर्श नगर गई, लेकिन आरोपित तब तक वहां से भाग चुका था। एक अन्य मामला, कान्हापुर गांव में भी महिलाओं के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने कोतवाली में पहुंचकर मामले की तहरीर दी। कोतवाली सिविल लाइंस और गंगनहर कोतवाली पुलिस को पूरा दिन मारपीट के मामलों ने छकाए रखा। फोर्स कम होने के चलते ज्यादा दिक्कतें आई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी