प्रिंस हत्याकांड के पीछे लूट नहीं कुछ और कारण

संवाद सहयोगी रुड़की पुलिस दो माह बाद भी ¨प्रस हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:17 PM (IST)
प्रिंस हत्याकांड के पीछे लूट नहीं कुछ और कारण
प्रिंस हत्याकांड के पीछे लूट नहीं कुछ और कारण

संवाद सहयोगी, रुड़की: पुलिस दो माह बाद भी ¨प्रस हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। हत्या की जांच पूछताछ से आगे नहीं बढ़ पाई है। पुलिस ने अब संदेह जताया है कि हत्या के पीछे लूट नहीं कुछ और कारण हो सकता है।

सहकारी समिति लाठरदेवा शेख में कार्यरत ¨प्रस निवासी तेलीवाला की 10 दिसंबर 2018 की शाम को लाठरदेवा-पनियाला रोड पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश ¨प्रस से बैग भी लूटकर ले गए थे। बैग में समिति के रुपये थे। घटना के संबंध में गंगनहर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस शुरू से ही इस मामले को लूट के लिए हत्या किए जाने का मानकर चल रही थी। इस ¨बदू पर पुलिस अब तक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्याकांड में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि बैग लूटकर घटना को लूट का रूप देकर उसे गुमराह करने का प्रयास किया गया है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआइ रणजीत ¨सह ने बताया कि मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है। कुछ और ¨बदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी