हर घर जल पहुंचाने के लिए करें तैयारी: डीएम

जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर जल जीवन मिशन योजना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:10 AM (IST)
हर घर जल पहुंचाने के लिए करें तैयारी: डीएम
हर घर जल पहुंचाने के लिए करें तैयारी: डीएम

हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर जल जीवन मिशन योजना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए प्रस्तावित योजनाओं के साथ ही नई योजनाएं बनाई जाएं। जिससे हर गांव में ओवरहेड टैंकों से घरों में पेयजल की सीधी आपूर्ति की जाए। योजना के तहत एक रुपये में पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। बैठक में पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम ने बताया कि उनकी ओर से जिले में 61 पेयजल परियोजनाएं बनाई जा चुकी हैं। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, स्वजल परियोजना के जिला प्रबंधक सोमनाथ सैनी मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी