पगड़ी उछालने का आरोप, थाना घेरा

सवांद सूत्र, कलियर : एक युवक ने बुग्गावाला पुलिस पर पगड़ी उछलाने का आरोप लगाते हुए समर्थको

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:17 PM (IST)
पगड़ी उछालने का आरोप, थाना घेरा
पगड़ी उछालने का आरोप, थाना घेरा

सवांद सूत्र, कलियर : एक युवक ने बुग्गावाला पुलिस पर पगड़ी उछलाने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से समझाकर मामला शांत कराया।

बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर गांव निवासी एक सिख समुदाय के युवक को किसी मामले में पुलिस थाने लेकर आई थी। यहां पर दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी। यह मामला सोमवार को उस समय तूल पकड़ गया जब सुबह के समय काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग थाने पहुंच गए। लोगों ने थाने का घेराव किया। युवक ने आरोप लगाया कि थाने में थाना प्रभारी ने उसकी पगड़ी उछालकर उसका अपमान किया। लोग पुलिस पर पगड़ी का अपमान करने का आरोप लगाने लगे। लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। बुग्गावाला थाना प्रभारी नंद किशोर ग्वाडी ने युवक के सभी आरोपों को निराधार बताया। थाना प्रभारी ने लोगों को बताया कि युवक से केवल पूछताछ की गई थी काफी देर तक हंगामा करने के बाद लोग वहां से चले गए। लोगों का कहना था कि इस मामले में अब पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। बुग्गावाला थाना प्रभारी नंद किशोर ग्वाडी ने बताया कि उन्होंने युवक की पगड़ी का अपमान नहीं किया है। पूछताछ के समय युवक को फटकार जरूर लगाई थी। सभी आरोपों को निराधार बताया है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। निर्मल ¨सह, वेदपाल, जसवंत ¨सह, अमरदीप ¨सह, मंटी ¨सह कोर, सौरण ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी