बहादराबाद कस्बे में शुरू हुई पुलिस चौकी

संवाद सूत्र बहादराबाद कस्बा बहादराबाद व आस-पास के गांव के लोगों को अपनी शिकायत दर्ज करान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:37 PM (IST)
बहादराबाद कस्बे में शुरू हुई पुलिस चौकी
बहादराबाद कस्बे में शुरू हुई पुलिस चौकी

संवाद सूत्र, बहादराबाद: कस्बा बहादराबाद व आस-पास के गांव के लोगों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। काली मंदिर तिराहे पर स्थित थाने के पुराने भवन में फिर से कस्बा चौकी शुरू कर दी गई है। आमजन की परेशानी को देखते हुए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने थाने के पुराने भवन में एक बार फिर पुलिस चौकी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एसआइ संजय शर्मा को चौकी प्रभारी बनाया गया है।

बहादराबाद में एक जमाने में ज्वालापुर थाने की पुलिस चौकी हुआ करती थी। कुछ साल पहले चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाया गया। थाने के लिए जगह कम पड़ने के चलते करीब चार किलोमीटर दूर शनि मंदिर के पीछे नया भवन बनाकर वर्ष 2016 में थाना शिफ्ट किया गया था। तब से पुराना भवन वीरान पड़ा हुआ था। हालांकि पुलिस का दखल बरकरार रहा और चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला जैसे आयोजनों में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी इस भवन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। थाना पुरानी जगह से दूर चले जाने के कारण दौलतपुर, बहादरपुर सैनी, खेड़ली, बेगमपुर जैसे गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। थाने में शांति व्यवस्था को लेकर समय-समय पर होने वाली बैठकों में कस्बे में चौकी शुरू करने की मांग उठती आ रही थी। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पुराने भवन में चौकी संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही बहादराबाद थाने के उपनिरीक्षक संजय शर्मा को चौकी प्रभारी के तौर पर संबद्ध करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस चौकी क्षेत्र में बहादराबाद कस्बा, गांव अतलमपुर बोंगला, खेड़ली, बेगमपुर, दौलतपुर, बहादरपुर सैनी आदि गांव आएंगे। एसएसपी ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए पुराने भवन में चौकी संचालित करने का फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी