हिरासत से फरार आरोपित की गांव-गांव तलाश

जागरण संवाददाता हरिद्वार हिरासत से फरार आरोपित की तलाश में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 08:14 PM (IST)
हिरासत से फरार आरोपित की गांव-गांव तलाश
हिरासत से फरार आरोपित की गांव-गांव तलाश

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: हिरासत से फरार आरोपित की तलाश में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक पुलिस टीम को बिजनौर भेजा गया है। आरोपित के रावली महदूद गांव में घूमने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन वह आरोपित का हमशक्ल निकला। पुलिस के साथ-साथ युवक के परिजन भी उसकी तलाश कर रहे हैं।

शांतिभंग के आरोपित अमित गौरव निवासी अलीपुर बहादराबाद को गिरफ्तार कर शनिवार की शाम एसडीएम कोर्ट रोशनाबाद लाया गया था। अमित गौरव को एसडीएम कोर्ट परिसर में होमगार्ड के जवानों के सुपुर्द कर सिपाही बिशन सिंह दूसरे मुल्जिमों को लेकर अन्य कोर्ट में चला गया। उसी दौरान अमित गौरव होमगार्ड जवान भरत सिंह व सोबत सिंह को धक्का देकर फरार हो गया था। इस मामले में सिपाही बिशन सिंह की तरफ से आरोपित अमित गौरव के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसएसपी ने आरोपित की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन किया है। पथरी थाने की एक पुलिस टीम बिजनौर भेजी गई है। वहीं थानाध्यक्ष सुखपाल मान को सूचना मिली कि आरोपित रावली महदूद गांव में ई-रिक्शा चलाता देखा गया है। पुलिस आनन-फानन गांव पहुंची और ई-रिक्शा चालक को ढूंढ भी लिया गया। लेकिन वह आरोपित अमित गौरव का हमशक्ल निकला। पुलिस टीमें बहादराबाद व पथरी क्षेत्र के गांव-गांव जाकर उसकी तलाश कर रही हैं। उसके परिजनों से भी सहयोग मांगा गया है। पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी