आचार संहिता के उल्लंघन में सौ से अधिक पर मुकदमा

रुड़की: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सौ से अधिक लोगों पर सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 09:19 PM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन में सौ से अधिक पर मुकदमा
आचार संहिता के उल्लंघन में सौ से अधिक पर मुकदमा

रुड़की: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सौ से अधिक लोगों पर सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार की रात को एक समर्थक की शादी की वर्षगांठ में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को शामिल होना था। इसका पता चलने पर गांव के ही काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे थे। इसकी सूचना मिलने पर चैंपियन ने एसएसपी को मैसेज भेजकर मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर किसी तरह से मामला शांत कराया था। चैंपियन से एक भाजपा नेता के विवाद को लेकर यह मामला होने की बात सामने आई थी। अभी भी लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। ऐसे में भीड़ एकत्र होने को धारा 144 का उल्लंघन माना जा रहा था। इसे देखते हुए सिविललाइंस कोतवाली के दारोगा राजेंद्र पंवार ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया।

chat bot
आपका साथी