केबिल ऑपरेटर को पीएम ई विद्या चैनल दिखाना अनिवार्य

बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरू किए गए पीएम ई विद्या चैनल दिखाना केबिल ऑपरेटर के लिए अनिवार्य होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 08:33 PM (IST)
केबिल ऑपरेटर को पीएम ई  विद्या चैनल दिखाना अनिवार्य
केबिल ऑपरेटर को पीएम ई विद्या चैनल दिखाना अनिवार्य

संवाद सहयोगी, रुड़की: बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरू किए गए पीएम ई विद्या चैनल दिखाना केबिल ऑपरेटर के लिए अनिवार्य होगा। इसके अलावा इस चैनल को ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि के सहयोग से पंचायत-घर एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर दिखाया जाएगा, ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई सुचारू रख सकें।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल बंद हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इस लहर में बच्चों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है, जिसके चलते फिलहाल स्कूल खुलने की उम्मीद नहीं है। स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है। लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के पास मोबाइल की सुविधा नहीं है। केंद्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए पीएम ई विद्या चैनल शुरू किया है। दूरदर्शन के इस चैनल को कई ऐसे केबिल ऑपरेटर हैं, जो इसे नहीं दिखा रहे हैं। इस बात को देखते हुए शिक्षा विभाग के गढ़वाल मंडल के मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने निर्देश दिये गए हैं कि सभी केबिल ऑपरेटर दूरदर्शन के पीएम ई विद्या चैनल को दिखाएं, ताकि बच्चे इसके जरिये पढ़ाई कर सकें। जिन बच्चों के घर पर टीवी नहीं है। उनके लिए ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि सहयोग कर पंचायत घर आदि में यह चैनल दिखाए जाने की व्यवस्था करें, ताकि बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत न हो। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि पीएम ई विद्या चैनल से बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी